Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 21 नवंबर को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 480.96 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 77,097 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी करीब 178 अंकों की गिरावट के साथ 23,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखने को मिल रही है. बैंकिंग और ऑटो शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अडानी पोर्ट्स के शेयर में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. वहीं, आईटी शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.83 फीसदी और कोरिया का कोस्पी 0.19 फीसदी ऊपर है. वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.
20 नवंबर को यूएस डाउ जोंस 0.32% बढ़कर 43,408 पर और एसएंडपी 500 0.002% बढ़कर 5,917 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.11% गिरकर 18,966 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 19 नवंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 3,411 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 2,783 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
19 नवंबर को बाजार में तेजी रही
वहीं 19 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 240 अंक बढ़कर 77 हजार 578 पर क्लोज हुआ. इसके अलावा निफ्टी (Nifty) 65 अंक बढ़कर 23 हजार 518 पर बंद हुआ. हालांकि, दिन के उच्चतम स्तर से Sensex 873 अंक नीचे आया.
सुबह Sensex करीब 1000 अंक ऊपर था. वहीं, निफ्टी ऊपरी स्तर से 262 अंक नीचे आया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहा.