नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, मॉर्निंग वॉक के दौरान घुसा बाइक सवार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज जब पटना में सुबह की सैर के लिए निकले तो उनके सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए बाइक सवार उनके करीब तक जा पहुंचा. बाइक सवार उनसे टकराता इससे पहले ही वो फुटपाथ पर चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोज की तरह आज भी अपने आवास से बाहर सुबह की सैर के लिए निकले थे. वो जैसे ही सर्कुलर रोड स्थित सर्कुलर हाउसिंग की ओर पैदल निकले, उनके करीब एक मोटरसाइकिल पहुंच गई.

वहां मौजूद लोगों ने दावा किया कि एक अज्ञात मोटरसाइकिल सीएम के सुरक्षा बैरियर को तोड़ते हुए सर्कुलर रोड तक पहुंचने में कामयाब रही. ये वही जगह है जहां नीतीश कुमार आमतौर पर सुबह की सैर करते हैं. बाइक सवार से अपनी जान बचाने के लिए नीतीश कुमार को सड़क से कूदकर फुटपाथ पर जाना पड़ा. हालांकि, सिक्योरिटी टीम ने बाइक सवार को पकड़ लिया.

पुलिस पकड़ में आए बाइक सवार से भी पूछताछ कर रही है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक बाइक सवार के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, बाइक सवार लहरिया कट स्टंट कर रहा था तभी उसकी बाइक मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरा के बीच पहुंच गई. दरअसल, वो अपनी बाइक को संभाल नहीं पाया था और सीएम नीतीश कुमार को टक्कर लगते-लगते बच गया.

बताया जा रहा है कि अगर नीतीश कुमार फुटपाथ पर नहीं चढ़ते तो वो चोटिल हो सकते थे. घटना के बाद मुख्यमंत्री ने एसएसजी कमांडेंट और पटना के एसएसपी को बुलाया है. यह घटना सर्कुलर रोड के पास हुई, जहां कई बड़े नेता रहते हैं. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी यहीं रहती हैं.

error: Content is protected !!