इंडिया गठबंधन की कल बड़ी बैठक, सरकार बनाने या विपक्ष में रहने पर होगा फैसला…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल के वायनाड सीट में से एक के चुनने वाले सवाल पर राहुल गांधी ने जवाब देने से कन्नी काट ली. उन्होंने कहा कि अभी डिसाइड नहीं किया है. दोनों सीटों में तो नहीं रह सकता हूं. थोड़ा पूछूंगा फिर डिसाइड करुंगा.

लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अमेठी में अपने पीए को चुनाव लड़ाए जाने के आरोप को नकारते हुए कहा कि किशोरी लाल शर्मा 40 साल से अमेठी में कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उनका अमेठी की जनता के साथ रिश्ता है. यह बात बीजेपी के लोगों को समझ नहीं आई. वे बहुत कनेक्ट कनेक्टेड व्यक्ति हैं और इसलिए उनकी जीत निश्चित थी. उनके बारे में ये कहना कि वो पीए हैं, बिल्कुल गलत है. ये ऑफेंसिव है, ये नहीं कहना चाहिए.

इस दौरान राहुल गांधी ने यूपी की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने कमाल कर दिखाया. यूपी की जनता ने संविधान पर खतरा समझकर कमाल करके दिखा दिया. उत्तर प्रदेश ने संविधान की रक्षा की है. इसके साथ ही आगे सत्ता में आने या फिर विपक्ष के तौर पर भूमिका निभाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन का एक हिस्सा है. बाकी पार्टियां के साथ अभी हमारा डिस्कशन नहीं हुआ है. पांच तारीख को हमारी मीटिंग होगी. उस मीटिंग डिसाइड करेंगे.

error: Content is protected !!