दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद

दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर समेत 11 लोग शहीद हो गए हैं. ये 10 जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के थे. इसके अलावा एक ड्राइवर भी मारा गया है. अरनपुर में इस नक्सली हमले के बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ये जवान गश्त करने के बाद वापस लौट रहे थे, जिसके बाद नक्सलियों ने बम से वाहन पर हमला किया. घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हमारी नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में है. नक्सलवाद को योजनाबद्ध तरीके से जड़ से खत्म किया जाएगा. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल पर हमला बोला. उन्होंने कहा, जब भी कोई हमला होता है तो बघेल यही बात कहते हैं लेकिन उन्होंने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. रमन सिंह ने कहा, जब तक राज्यों संग कॉर्डिनेट करके नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा, तब तक यह समस्या बनी रहेगी.

error: Content is protected !!