सीबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन जारी होगा परिणाम…

CBSE 10th Class Result 2025: सीबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों की मानें तो सीबीएसई जल्द ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट 10 से 15 मई 2025 के बीच जारी किया जा सकता है। पिछले साल भी बोर्ड ने 13 मई को परिणाम घोषित किए थे। लिहाजा इस बार भी इसी समय के आसपास रिजल्ट आने की उम्मीद है।

CBSE Board 10th Result 2025 केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, डिजिलॉकर एप और पोर्टल results.digilocker.gov.in या SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है।

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की थीं। इस साल करीब 24.12 लाख छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था। अब सभी स्टूडेंट्स को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है।

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैंः-

  • स्टेप 1: छात्र सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए CBSE 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
  • स्टेप 4: इसके बाद रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करके सबमिट करें.
  • स्टेप 5: अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • स्टेप 6: फिर छात्र मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं.

कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन

अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है या फिर अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। इस परीक्षा के जरिए छात्र फेल हुए विषय में दोबारा परीक्षा देकर अपना साल बचा सकते हैंष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!