भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब फिरयाद लेकर आए दंपति ने आत्मदाह की कोशिश की। वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों ने किसी तरह बचा लिया। हादसे के बाद उनकी फरियाद सुनी गई।
दंपति गुना से मुख्यमंत्री निवास आए थे
दरअसल दंपति गुना से मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। इसी दौरान अचानक पति-पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उडे़लकर आत्मदाह करने की कोशिश की। वहां पर तैनात पुलिस जवानों ने दोनों को बचा लिया।
गुना कोतवाली टीआई पर गंभीर आरोप
बताया जाता है कि दुकान विवाद को लेकर गुना पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। उनकी शिकायत आवेदन पर गुना कोतवाली टीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की। उलटे फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


