Big News: BSP के पूर्व मंत्री का निधन, 83 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा…

जौनपुर. पूर्व मंत्री पारसनाथ मौर्य का आज लखनऊ में निधन हो गया है. 83 साल की उम्र में उन्होंने सिविल अस्पताल में अंतिम सांस ली. आज जौनपुर में उनका अंतिम संस्कार बौद्ध धर्म के रीति रिवाज के अनुसार किया जाएगा.

बता दें कि पूर्व मंत्री पारसनाथ मौर्या तत्कालीन CM मायावती की सरकार में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थे. मायावती सरकार के सत्ता से हटने के बाद भी वह बसपा में ही बने रहे. इतना ही नहीं, पूर्व मंत्री पारसनाथ मौर्या ने सपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साथ दलितों, पिछड़ों शोषितों को जगाने में लंबे समय तक देश के विभिन्न प्रांतों में आंदोलन चलाया.

बता दें कि साल 1998 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर संसदीय सीट से BSP के प्रत्याशी के रूप में उन्होंने चुनाव लड़ा था. उस दौरान भाजपा से राजकेशर सिंह और SP से पारसनाथ यादव प्रत्याशी थे. हालांकि, इस लोकसभा चुनाव में पारसनाथ यादव को जीत हासिल हुई थी.

error: Content is protected !!