मॉनसून को लेकर मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित हुआ है. आज, 29 मई को मॉनसून ने केरल में एंट्री ले ली है. सामान्य समय से 3 दिन पहले मॉनसून ने केरल में एंट्री ली है. अब आने वाले दिनों में केरल के बाकी इलाकों के साथा-साथ तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में मॉनसून का सिस्टम आगे बढ़ेगा. मौसम विभाग ने पहले अनुमान लगाया था कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के प्रभाव से इस बार मॉनसून समय से पहले ही केरल पहुंचेगा. मॉनसून वक्त से काफी पहले 16 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और च्रकवात के शेष प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे. मौसम विभाग की मानें तो आज बिहार और झारखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. बिहार और झारखंड में अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है.