पुलिस की बड़ी कार्यवाही: भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करते दो तस्कर गिरफ्तार…

राजनांदगांव।  पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में थाना गैंदाटोला क्षेत्रों मे शराब , जुआ , चोरी के मामलों की गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है इसी दरम्यान ,लगातार मिल रहें शराब तस्करी के बड़े जालसाजों के द्वारा सीमा पार राज्य मध्यआप्रदेश – महाराष्ट्र शराब की तस्करी की जा रही है जिसमें नवीन थाना प्रभारी गैंदाटोला निरी0 उमेश बघेल के द्वारा विशेष रूप से शराब तस्करी पर नजर बनाये थे कि आज 27 जुलाई को मुखबीर सूचना मिला कि सीमा पार राज्य् महाराष्ट्र की ओर से चार पहिया वाहन में अधिक मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है कि सूचना पर रवाना होकर पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुये ग्राम कुहीकला के गढ डोंगरीपहाड़ी के पास रोड में नाकाबंदी कर वाहन तलाशी लिया जा रहा था कि एक चार पहिया वाहन कार मारुती सूजुकी एक्स प्रेसों क्रमांक CG04-NU-8847 को रोककर चेक किया गया , जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे जिन्हे कार्यवाही करते हुये वाहन की तलाशी ली गयी जिसमें आरोपियों के कब्जे से 35 पेटी गोवा मध्यप्रदेश निमिर्त शराब कुल 420 बॉटल (750 ml) एवं 2 पेटी मेक डावेल्सद नंबर -01 शराब 24 नग बॉटल , कुल मात्रा 333.000 बल्क लीटर जुमला कीमती 2,42,640/- रूपये एवं एक नग वाहन मारुती सुजुकी कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये , कुल जुमला कीमती 492640/- रूपये को अपराध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त0 कर आरोपियों को गिर0 कर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया हैं । उक्त रेड कायर्वाही में थाना गैंदाटोला पुलिस टीम निरी0 उमेश बघेल , सउनि मेघनाथ सिन्हाव , प्र0आर0 क्र0 709 मुरारी लाल पटेल,आर0 1213 मोहित साहू , आर0 1990 नरेश प्रधान , आर0 845 टीकाराम ध्रुव , आर0 1507 राकेश साहू , की विशेष भुमिका रही हैं ।

error: Content is protected !!