छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत : लगातार दूसरे दिन कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला, पिछले आठ दिन में ऐसा चाैथी बार

छत्तीसगढ़ :  रविवार शाम तक तीन करोड़ 98 लाख 41 हजार 968 डोज वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। 18 साल से अधिक के 86% लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी है। 15 साल से अधिक उम्र के 49% किशोर भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
एक ऐसे समय में जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों के बढ़ रहे हैं, छत्तीसगढ़ के लिए एक राहत भरी खबर है। रविवार को यहां कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। यह लगातार दूसरे दिन है जब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा शून्य रहा है। पिछले रविवार यानी 10 अप्रैल को दो सालों में पहली बार कोरोना के नए केस की संख्या शून्य तक पहुंची थी।
पिछले आठ दिनों में ऐसा चौथी बार हुआ है जब प्रदेश में कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। 17 अप्रैल को एक हजार 205 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोई नया मरीज सामने नहीं आया। वहीं चार लोगों को इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। अब प्रदेश भर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या केवल 12 रह गई है। प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं जहां इस वक्त कोरोना का कोई मरीज नहीं है। इनमें से राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, सरगुजा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, बलरामपुर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों का नाम शामिल है। अभी रायपुर-दुर्ग में 3-3 और बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, जशपुर और बस्तर में कोरोना के एक-एक मरीज का इलाज जारी है। इससे पहले 16अप्रैल, 14 अप्रैल और 10 अप्रैल को कोरोना के नये मामलों की संख्या शून्य बताई गई थी।
पिछले एक सप्ताह में ऐसे रहे हैं हालात
दिन – नये मरीज मिले – मौत
17 अप्रैल – 00 – 00
16 अप्रैल – 00 – 00
15 अप्रैल – 03 – 00
14 अप्रैल – 00 – 00
13 अप्रैल – 03 – 00
12 अप्रैल – 03 – 00
11 अप्रैल – 06 – 00
(स्रोत: स्वास्थ्य विभाग का राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर)
पिछले 34 दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 34 दिनों में कोरोना से एक भी मरीज की जान नहीं गई है। आखिरी बार 5 मार्च को दो मरीजों की मौत हुई थी। जिसमें एक मरीज दूसरी वजहों से इलाज के लिए भर्ती हुए थे। वहां टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये गए। 31 मार्च को कोरोना के 16 नये मामले सामने आए थे। उस समय प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 118 थी। तब तक केवल 15 जिले कोरोना मुक्त स्थिति में पहुंचे थे। इन 17 दिनों में 20 जिले कोरोना मुक्त होने की स्थिति में पहुंच गए हैं।

error: Content is protected !!