ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दोबारा शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

ICC Team Rankings: आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर फिर से पहले नंबर पर पहुंच गई है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में टीम इंडिया की शानदार परफॉर्मेंस ने उसे ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने में मदद की है. इस उपल्बधि के साथ टीम इंडिया एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-एक टीम भी बन गई है. बता दें कि टीम इंडिया टी20 और वनडे में पहले ही शीर्ष पर काबिज है.

इंडिया ने टेस्ट टीम रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

आईसीसी की नई रैंकिंग्स क्वे मुताबिक टीम इंडिया के अब टेस्ट रैंकिंग तालिका में 122 रेटिंग अंक हो गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है और उसके 117 रेटिंग अंक हैं. टॉप-10 में इसके अलावा कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन आयरलैंड की टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है. टीम 11वें नंबर पर पहुंच गई है. आयरलैंड के 10 रेटिंग अंक हैं. वहीं अफगानिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अफगानिस्तानी टीम 12 नंबर पर है.

2023 में भी तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी थी टीम इंडिया

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में नंबर-1 बनी है. इससे पहले बीते साल दिसंबर में भी टीम इंडिया ने ऐसा किया था और तीनों प्रारूप में नंबर एक बनी थी. तब टेस्ट और टी20 में भारतीय टीम पहले से नंबर एक थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में वनडे में भी पहला स्थान हासिल किया था. मौजूदा समय में टीम इंडिया के वनडे रैंकिंग में 121 रेटिंग अंक हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम के 266 रेटिंग अंक हैं, जिसमें इंग्लैंड (256) दूसरे स्थान पर है.

WTC Ranking में भी नंबर-1 है भारत

गौरतलब है कि, क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रैंकिंग के शिखर पर पहुंचने के अलावा टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग तालिका में भी 68.51 अंकों के प्रतिशत के साथ शीर्ष पर मौजूद है. भारतीय टीम ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब तक 9 टेस्‍ट खेले, जिसमें से 6 जीते जबकि दो गंवाएं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा. भारत के कुल 74 अंक है और उसके 68.51 प्रतिशत हैं.

error: Content is protected !!