क्वेटा. पाकिस्तान (Pakistan) से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के लासबेला जिले के बेला इलाके में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी है.
BBC के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब बस गति में थी और ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई. बस के खाई में गिरने के बाद उसमें आग भी लग गई. वहीं डेली पाकिस्तान के अनुसार बेला सहायक आयुक्त ने 18 स्थानीय लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से कराची जा रही बस खाई में गिर गई. इसके बाद इसमें आग लग गई.
प्रारंभिक रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कम से कम 48 यात्री बस में सवार थे, बचाव अभियान जारी है और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. बचाव अभियान जारी रहने के कारण मौतों की संख्या बढ़ सकती है. घायल लोगों को लासबेला के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुर्घटनास्थल पर दमकल, बचावकर्मी और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.