बड़ा सड़क हादसा, तालाब में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, 17 की मौत

सड़क दुर्घटना: दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश में शनिवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे तालाब में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जहां 17 लोगों की जान चली गई, वहीं बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना झलकारी जिले में उस समय हुई जब 60 से अधिक यात्रियों को लेकर बस भंडारिया उप-जिले से दक्षिण-पश्चिम डिवीजन के मुख्यालय बरिशाल जा रही थी। बताया जाता है कि वह अनियंत्रित होकर तालाब में गिरकर पलट गयी. बताया जा रहा है कि 17 शव बरामद किए जा चुके हैं और भारी बारिश के कारण तालाब भर गया है. क्रेन की मदद से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस उपनिरीक्षक गौतम कुमार घोष ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे और आठ महिलाएं शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनका इलाज चल रहा है. बताया गया है कि हादसे के वक्त 65 लोग मौजूद थे। हालांकि, हादसे में घायल एक शख्स ने बताया कि वह ड्राइवर के पास वाली सीट पर था और बस चलाते वक्त लापरवाही बरत रहा था. शख्स ने बताया कि उसने क्लीनर से लेकर अपने असिस्टेंट तक को बताया और सुझाव दिया कि बस में और यात्रियों को बिठाया जाए. उन्होंने दुख व्यक्त किया कि उनके पिता की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उन्होंने यह भी शिकायत की कि उनके भाई का कोई पता नहीं चल रहा है.

error: Content is protected !!