नए साल में बड़ा झटका! जनवरी 2023 में बंद हो जाएगी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की ये सर्विस

Happy New Year 2023: नया साल आ चुका है, और अभी लोग एक दूसरे को बधाई देने में लगे हुए हैं. लोग 2023 को लेकर नए रेजोलूशन भी बना रहे हैं, और कुछ लोगों ने इस साल कई नई चीज़ें भी करने के प्लानिंग की है. बता दें कि साल के पहले महीने यानी जनवरी में टेक जगत से जुड़े कुछ बदलाव भी होने के लिए तैयार हैं. दरअसल गूगल और माइक्रोसॉफ्ट इस जनवरी 2023 में अपनी एक सर्विस और प्रोडक्ट को हमेशा के लिए बंद कर रहे हैं.

आइए जानते हैं जनवरी 2023 में गूगल अपनी कौन सी सर्विस को बंद कर रहा है, और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ को लेकर भी क्या बड़ा बदवाल होने वाला है.

गूगल ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह जनवरी 2023 में अपनी क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस Stadia को बंद कर देगा. जानकारी मिली है कि अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल की गेम स्ट्रीमिंग सर्विस Stadia को बंद कर देगी. इसे नए साल में 18 जनवरी को बंद कर दिया जाएगा.

पहले बंद हो चुकी है गूगल की ये सर्विस
Stadia स्टोर से खरीदे गए किसी भी गेम और ऐड-ऑन कंटेंट के लिए रिफंड जनवरी 2023 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे पहले कंपनी Google+, गूगल कंरट, हैंगआउंट्स ,गूगल ऑटो, और गूगल प्ले म्यूजिक जैसी सर्विसिज को भी बंद कर चुकी है.

Microsoft की सर्विस
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 को बंद करने के लिए तैयार है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कंपनी 10 जनवरी 2023 तक विंडोज के वर्जन 8.1 को बंद कर देगी. माइक्रोसॉफ्ट कटऑफ को सपोर्ट करने के लिए मौजूदा विंडोज 8.1 यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन रोल आउट करना शुरू कर चुकी है.

माइक्रोसॉफ्ट ने 2016 में विंडोज 8 का सपोर्ट बंद कर दिया था, जबकि विंडोज 8.1 उस समय भी चल रहा था. अब कंपनी ने जनवरी तक सपोर्ट को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है.

error: Content is protected !!