रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने के बाद से छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट के विस्तार की खबरें सामने आ रही है। वहीं, सांसद बृजमोहन अग्रवाल का विधानसभा और कैबिनेट से इस्तीफे के बाद से कयासों का दौर भी शुरू हो चुका है।
कई विधायकों के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें साय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। वहीं, अब मंत्रिमंडल विस्तार पर मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान सामने आया है।
साय कैबिनेट के विस्तार की खबरों को लेकर जब मंत्री रामविचार नेताम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में बदलाव सीएम का विशेषाधिकार है। नए को अवसर मिलेगा तभी वह सीनियर बनेगा। मंत्रिमंडल में नए और पुराने का सम्मिश्रण दिखेगा। बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल के बाद ये माना जा रहा है कि राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंदाकर सहित कई ऐसे नाम हैं, जिनमें से किसी को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।