नई दिल्ली. कट्टरपंथ उपदेशक और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पंजाब पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है. वहीं अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है, बता नहीं रही है क्योंकि उसके ऊपर कई केस दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं पंजाब पुलिस लगातार उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है. पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने सोमवार तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया है. बठिंडा में पंडाब पुलिस ने अभी तक अमृतपाल सिंह के 20 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.