केरल के राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- ‘भारत में पैदा हुआ हर शख्स हिंदू’

तिरुवनंतपुरम. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) मलयाली हिंदुओं द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन का उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentry) को लेकर निशाना साधा. खान ने कहा भारत के लिए अंधकार की भविष्यवाणी करने वाले परेशान हैं, इसलिए ये सब नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं. खान ने कहा जिन लोगों ने भारत के लिए अंधकार की भविष्यवाणी की थी, जिन्होंने कहा था कि भारत के सैकड़ों टुकड़े हो जाएंगे, वे परेशान हैं. खान ने कहा इसलिए आप इन सभी साजिशों को देखते हैं जहां इस तरह के नकारात्मक प्रचार में वे ऐसी डॉक्यूमेंट्री को शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. जब अंग्रेज भारत आए थे तब इन्होंने डॉक्युमेंट्री क्यों नहीं बनाई.

इसके साथ ही, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से उन्हें ‘हिंदू’ कहने के लिए कहा. उन्होंने टिप्पणी की कि ‘हिंदू’ एक धार्मिक शब्द नहीं है, बल्कि एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में पैदा हुए लोगों को परिभाषित करता है. खान ने कहा, “आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते? मैं हिंदू को धार्मिक शब्द नहीं मानता. ‘हिंदू’ एक भौगोलिक शब्द है. कोई भी जो भारत में पैदा हुआ है, कोई भी जो (यहां) रहता है, या भारत में पैदा हुए भोजन को खाता है, कोई भी जो भारत की नदियों से पानी पीता है, खुद को हिंदू कहने का हकदार है.”

भारत की क्षमता को पहचान रही दुनिया
खान ने कहा, “ईसा से 200 वर्ष पूर्व भारत कोई गरीब देश नहीं था. केवल यही बाहर के लोग भारत की अथाह सम्पदा के कारण ही भारत में आए. 1947 तक आते-आते हम दक्षिण एशिया में लगभग गरीबी के प्रतीक बन गए थे. अब सब कुछ बदल गया है. यह केवल राजनीति में या G20 में नहीं है, यह केवल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को लेकर नहीं है. उससे भी बड़ी बात यह है कि आज की दुनिया में राजनीति भी दुश्मनों से प्रभावित हो रही है. आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों का नेतृत्व भारतीय मूल के लोग कर रहे हैं और भारत की क्षमता को पहचान रहे हैं.”

केरल के राज्यपाल ने कहा, हमारे बारे में एक अच्छी बात है कि हमारे इतिहास से दुनिया ये जानती है कि अगर हम ताकतवर हैं तो दुनिया में कभी किसी के लिए खतरा नहीं बन सकते. हमने कभी भी इन शक्तियों का इस्तेमाल दूसरों पर हावी होने के लिए नहीं किया है बल्कि हम पुरुष और महिला की बराबरी में विश्वास करते हैं.

भारत ने दुनिया को कर दिया साबित
खान ने आगे कहा कि जब भारत आजाद होने जा रहा था तो गुंडों के पैगम्बर कह रहे थे कि भारत कुछ साल भी अपनी आजादी कायम नहीं रख पाएगा, इसके टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे और सभी आपस में लड़ रहे होंगे. हमने आज उन सबको साबित कर दिया है.

खान ने आगे कहा भारत न केवल अपनी स्वतंत्रता, लोकतंत्र और अपनी व्यवस्था को मजबूत कर पा रहा है. आज भारत न केवल जी-20 की अध्यक्षता के लिए आगे आया है, बल्कि जिस क्रूर बल ने हम पर शासन किया, आज भारतीय मूल के एक व्यक्ति उनका प्रमुख है. आज भारतीय मूल का व्यक्ति पाशविक बल से नहीं बल्कि वोटों से दुनिया के सबसे ताकतवर देश की प्रधानमंत्री है.

error: Content is protected !!