जमीन जायदाद की रजिस्ट्री में राजनांदगांव जिले को बड़ी सफलता

 

शासन के दिये लक्ष्य का 72.27 फीसदी राजस्व 8 माह में ही प्राप्त

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ के इस जिले में जमीन जायदाद की रजिस्ट्री जमकर हो रही है। खरीफ फसल धान की कटाई के बाद इसमें जहां तेजी आई है वहीं शासन के दिये गये लक्ष्य की बात करें तो चालू वित्तीय वर्ष के 8 महीने में 72.27 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। इसी के साथ दस्तावेजों की संख्या भी गत वर्ष के इसी अवधि के मुकाबले काफी बढ़ी है। इसे राजनांदगांव जिला पंजीयक कार्यालय की बड़ी सफलता कहना सही रहेगा। रजिस्ट्री ऑफिस से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव,खैरागढ़,छुईखदान,डोंगरगढ़,डोंगरगांव,छुरिया अंबागढ़ चौकी, मोहला व गंडई इन सभी 9 तहसीलों के अप्रैल से लेकर नवंबर तक कीे अवधि में 6359.80 लाख रूपये राजस्व प्राप्त हो चुका है जबकि शासन द्वारा 8800.00 लाख रू. का लक्ष्य दिया गया है। यह लक्ष्य का 72.27 फीसदी है। सिर्फ नवंबर महीना की बात करें तो 769.09 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हो गया है। इनमें भी राजनांदगांव तहसील ने शासन को 614.82 लाख का राजस्व देकर रिकार्ड कायम किया है और 8 माह के कुल राजस्व में सर्वाधिक 4621.81 लाख रूपये राजस्व देने वाली भी राजनांदगांव तहसील ही है। इनमें कोषालयीन आंकड़े व ई-स्टॉम्प के आंकड़े प्राप्त नहीं हैं। दूसरी ओर दस्तावेजों की प्राप्ति की बात करें तो गत वर्ष इसी 8 माह की अवधि में प्राप्त 11523 दस्तावेजों के मुकाबले इस वर्ष 15830 दस्तावेज अप्रैल आरंभ से नवंबर अंत तक प्राप्त हो चुके है, जोकि तुलनात्मक दृष्टि से 4307 दस्तावेज अधिक है। गत वर्ष नवंबर माह में 1098 दस्तावेज प्राप्त हुए थे,जबकि इस वर्ष नवंबर माह में 1523 दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जो कि 425 दस्तावेज अधिक हैं। वैसे बताया जा रहा है कि शासन को जमीन जायदाद की रजिस्ट्री से सर्वाधिक राजस्व देने के मामले में राजनांदगांव चौथे क्रम पर है। यह तब भी बड़ी बात है।

error: Content is protected !!