डोगरगांव रोड किनारे के गांवों में हुई कार्यवाही
राजनांदगांव। शहर स्थित लालबाग ग्रामीण थाना पुलिस को आज अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाने के पुलिस अमले ने अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में 3 जगह छापे की कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को बड़ी मात्रा में अवैध देशी मदिरा के साथ धर दबोचा है। इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
लालबाग थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अपराध क्र. 64/22 में आरोपी रामेश्वर सिंह बांधव पिता किशोरी बांधव 40 वर्ष निवासी ग्राम पनेका को फरहद चौक में पकड़ा गया। उसके कब्जे से 35 पौवा देशी दारू कीमत 2800 रूपये और 60 हजार रू. कीमती की मोटर साइकिल जब्त की गई है। इसी तरह अपरारध संख्या 65/22 में आरोपी गौरव साहू पिता स्व. रवि साहू निवासी रामपुर को वहीं डोंगरगांव रोड में पुल के पास गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 3600 रूपये कीमत की 45 पौवा देशी मदिरा जब्त हुई है। इसी के साथ अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त टीव्हीएस मोटर साइकिल 10 हजार रू. कीमत की जब्त की गई है। लालबाग थाना पुलिस ने प्रकरण क्र. 66/22 के बारे में बताया कि आरोपी पुरूषोत्तम साहू पिता भारत साहू साकिन कोटरासरार को गांव में ही 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत 2400 रूपये के साथ पकड़ा गया है। इन सभी को पकड़ कर थाना लाया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।