जीएसटी भुगतान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकार अप्रैल के लिए जीएसटी भुगतान की समय सीमा बढ़ा सकती है. दरअसल, जीएसटी पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी बताई जा रही है. टैक्स डिपार्टमेंट ने इंफोसिस से इस गड़बड़ी को ठीक करने का आदेश भी दिया है.
विभाग ने दी जानकारी
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने जानकारी दी है कि पोर्टल पर April 2022 GSTR-2B जेनरेशन और GSTR-3B के ऑटो पॉपुलेशन में तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिली है. इसके बाद, विभाग ने इंफोसिस को जल्दी इस समस्या का समाधान का आदेश दिया है. इंफोसिस की टेक्निकल टीम जल्द से जल्द GSTR-2B और ऑटो पॉपुलेशन GSTR-3B को सही करने के लिए काम कर रही है.
जारी हुई एडवायजरी
इस बात की जानकारी देते हुए सीबीआईसी ने ट्वीट किया, ‘करदाताओं को अप्रैल 2022 के महीने के लिए जीएसटीआर-3बी दाखिल करने में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए, अप्रैल 2022 के लिए जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की नियत तारीख बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है.’
जीएसटी को टेक्नोलॉजी देने वाली जीएसटी नेटवर्क ने इसके लिए एडवायजरी जारी करते बताया कि पोर्टल पर कुछ तकनीकी दिक्कते आ रही हैं. पोर्टल पर अप्रैल 2022 के लिए GSTR-2B statement में कुछ खास रिकॉर्ड रिफ्लेक्ट नहीं हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में, टैक्सपेयर्स को सेल्फ एसेसमेंट बेसिस पर GSTR-2B statement भरने की सलाह दी गई है.
समय सीमा बढ़ाने की मांग
AMRG एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने मीडिया को बताया, ‘पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ियां चालू महीने में लाखों करदाताओं के लिए टैक्स फाइलिंग को पटरी से उतार देगी. सभी व्यवसायों के लाभ के लिए, सरकार को या तो टैक्स फाइलिंग के लिए समयसीमा बढ़ानी चाहिए या देरी पर लगने वाले लेट फीस को माफ करना चाहिए.’ गौरतलब है साल 2015 में, इंफोसिस को जीएसटी प्रणाली के निर्माण और रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था.