अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के लीड एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को दिसंबर 2022 में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) में गिरफ्तार किया गया था. तब से शीजान जेल में बंद थे. आखिरकार तीन महीने बाद उन्हें राहत मिली है. तमाम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब उन्हें रिहाई दी गई.
शीजान खान को 4 मार्च 2023 को मुंबई के एक कोर्ट से जमानत मिली. शीजान को 1 लाख रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया गया. काफी समय से शीजान की जमानत याचिका खारिज हो रही थी. फैमिली से लेकर वकील तक उन्हें छुड़ाने में लगे हुए थे. हालांकि, अब उनके फैमिली और फैंस को शीजान के बाहर आने की खुशी है.
इस वजह से हुए थे गिरफ्तार
शीजान खान को तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया था. उन पर तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था. एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा’ के सेट पर 21 साल की उम्र में फांसी लगाकर जान दे दी थी. उस वक्त शीजान पर इसलिए भी शक जताया गया था, क्योंकि मरने से ठीक पहले तुनिषा ने शीजान से बातचीत की थी. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था.
तुनिषा संग कर लिया था ब्रेकअप
शीजान खान और तुनिषा शर्मा ‘अली बाबा’ के लीड स्टार्स थे. दोनों की पहली मुलाकात इसी शो पर हुई थी. लद्दाख में शूटिंग के दौरान दोनों प्यार में पड़ गए थे. महीनों एक-दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर में शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था. एक्ट्रेस की मां का दावा था कि शीजान तुनिषा को चीट कर रहा था. जब तुनिषा को इस बारे में पता चला तो उसने ब्रेकअप कर लिया था.
यही नहीं, कहा तो ये भी गया कि तुनिषा डिप्रेशन का शिकार थीं और कई बार उन्हें पैनिक अटैक भी आ चुके हैं. तुनिषा को 2018 में भी डिप्रेशन था. उनकी मां पर भी बेटी को इग्नोर करने का आरोप लगा था.