UGC NET 2022 Result को लेकर बड़ा अपडेट

 

UGC NET 2022 Result: यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट परिणाम 2022 की तारीख की पुष्टि की है. उनकी घोषणा के अनुसार NET 2022 परिणाम आज 5 नवंबर 2022 को जारी किए जाएंगे. UGC NET परिणाम घोषित घोषणा के लिए आधिकारिक समय अध्यक्ष या NTA द्वारा नहीं बताया गया है. यूजीसी-नेट 2022 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उन्हें 2 अंक मिलेंगे. गलत उत्तरों के लिए, कोई नकारात्मक अंकन नहीं है. अनुत्तरित छोड़े गए किसी भी प्रश्न को शून्य अंक मिलेगा.

परीक्षार्थी एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को किया गया था. यूजीसी नेट 2022 की आंसर-की और फाइनल आंसर-की जारी की जा चुकी हैं. बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

error: Content is protected !!