नक्सलियों ने बिछा रखा था 50 किलो का बारूद
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आज बड़ी घटना को अंजाम दिया है. कुटरू-बेदरे मार्ग पर IED ब्लास्ट कर डीआरजी के जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया, जिससे दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवानों और ड्राइवर की मौत हो गई. इस घटना में शहीद जवानों के शव कई टुकड़ों में मिले हैं. वहीं आईडी ब्लास्ट में जवानों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. डीआरजी के वाहन के पार्ट्स हवा में करीब 40 फीट ऊपर उछलकर पेड़ पर लटके हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, कुटरू-बेदरे मार्ग पर नक्सलियों ने 50 किलो के लगभग बारूदी बिछाकर रखा था. मौका पाते ही माओवादियों ने ब्लास्ट कर दिया, जिससे मौके पर ही 8 जवानों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं सड़क पर 10 फीट गड्ढा हो गया है. बताया जा रहा कि एक DRG का जवान लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
सीएम साय समेत अन्य नेताओं ने की घटना की निंदा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डिप्टी सीएम अरुण साव समेत अन्य नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि घटना बीजापुर के कुटरू-बेदरे मार्ग पर ग्राम अंबेली के पास हुई है. दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. 6 जनवरी को लगभग 2:15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंबेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी 08 जवान और एक ड्राइवर कुल 9 के शहीद हो गए हैं.