डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की जयन्ती पर 13 को निकलेंगी बाईक रैली

राजनांदगांव।डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर नगर अंचल भर में धूमधाम से मनाई जाएगी 14 अप्रैल के एक दिन पूर्व शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी जो जिसकी शुरुवात आम्बेडकर चौक(स्टेडियम) से निकल कर विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्टर परिसर में समाप्त होगी।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 4 दिवसीय आयोजन बौद्ध कल्याण समिति के माध्यम से नगर स्तरीय बाबा साहब जी की जयंती  कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,जो कि 11 अप्रैल महामानव ज्योतिबाफुले जयंती से प्रारम्भ किया जाता है इस वर्ष भी समस्त वार्ड स्तर से लेकर नगर स्तरीय आयोजन किया जाना है, 13 को बाबा साहब की 133 वी जयंती पर नगर में भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी,
डॉ. आम्बेडकर चौक राजनांदगांव से तुलसीपुर, मोतीपुर,नवागॉव गौतम नगर, मोतीपुर,रामनगर,शंकरपुर, शांतिनगर,पुराना ढाबा,चिखली,स्टेशनपारा, रामनगर,राहुलनगर,लखोली,भरकापारा,गुड़ाखु लाइन,जयस्तंभ चौक, मानमंदिर चौक,इंदिरा नगर,बसन्तपुर होते हुए आम्बेडकर चौक कलेक्टर परिसर में समापन किया जाएगा,
इस दौरान काफी संख्या में बौद्ध अनुयायी उपस्थित रहेंगे।
14 अप्रैल को विभिन्न वार्डो से झांकियों के साथ रैली निकालने की तैयारी की गई है,जो आकर्षक का केंद्र बनेगी यह रैली महारानी स्कूल के पास एकत्रित होकर गुड़ाखु लाईन, सिनेमा लाइन,मानव मन्दिरचौक, गुरुद्वारा चौक, आम्बेडकर चौक होकर सिविल लाइन स्थित डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर भवन में समाप्त होगी, जंहा पर संगीतमय आयोजन के साथ वक्ताओं द्वारा वक्तव्य सुनने का लाभ प्राप्त होगा,भोजन की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की गई हैं।
बौद्ध कल्याण समिति के संरक्षकगण दीपक कोटांगले जी, मानिकचंद घोडेसवार जी, सेवकराम मेश्राम जी, कांति कुमार फुले जी, विनोद श्रीरंगें जी अन्य पदाधिकारीयो ने इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली है ।
 4 दिवसीय कार्यक्रम के प्रभारी राजू बारमाटे जी,संतोष बौद्ध जी, संदीप कोल्हाटकर जी,विनोद श्रीरंगें जी होंगे। समाज के प्रवक्ता विनोद श्रीरंगें ने सभी कार्यक्रमों में सभी समाज जनों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। यह जानकारी समाज के प्रवक्ता विनोद श्रीरंगें द्वारा दी गई।

error: Content is protected !!