तमनार. रायगढ़ जिले में पुलिस टीम ने शातिर बाइक चोर गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाबालिग समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग के कब्जे से चोरी की 10 बाइक, 2 रेंजर साइकिल और 3 मोबाइल बरामद किया गया है.

इस गिरोह के चोरी की वारदातें सिर्फ रायगढ़ जिले तक ही सीमित नहीं थीं, बल्कि छाल, पूंजीपथरा और यहां तक कि ओडिशा तक फैली हुई थी. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के पास से चोरी की संपत्ति बरामद की गई है. बरामद की गई गाड़ियों में डेस्टिनी स्कूटी, डिस्कवर, स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स और लिवो बाइक शामिल हैं.