सायबर सेल, थाना बसंतपुर एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान की संयुक्त कार्यवाही
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के 9 वाहन बरामद किया है। इसमें 8 मोटरसाइकिल और1 स्कूटी हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों गोपाल वर्मा पिता भानुप्रताप वर्मा उम्र 20 वर्ष पता विचारपुर, थाना ठेलकाडीह, खैरागढ़ वर्तमान पता पूनम कालोनी शिव मंदिर के पास ममता नगर व साकार सिंह बैंस पिता अजय सिंह बैंस उम्र 21 वर्ष पता आदर्श स्कूल चिखली के द्वारा जिला एवं सरहदी जिलों के मार्केट में रेकी करने के बाद देते थे घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि बीते 1 जुलाई को ग्राम सुकुलदैहान के कारगिल चौक सतनाम बुनकर के सामने से 1 एक्टिवा चोरी कर ले गया। थाना सुकुलदैहान में रिपोर्ट दर्ज पर
अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान सायबर सेल थाना बसंतपुर एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी सकार सिंह निवासी चिखली के द्वारा चोरी किये गये एक्टिवा वाहन को प्रयोग कर रहा है जिस पर सायबर सेल व पुलिस चौकी सुकुलदैहान की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सकार सिंह को चिखली से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा प्रार्थी की एक्टिवा दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 08 एएक्स 9072 नेवी ब्लू रंग की मोटर सायकल को अपने अन्य साथी गोपाल वर्मा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक्टिवा को जप्त किया गया। इसके अलावा आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी गोपाल वर्मा निवासी ठेलकाडीह, हाल पता ममता नगर के साथ मिलकर जिले के थाना डोंगरगांव, बसंतपुर, लालबाग एवं सरहदी जिले बालोद एवं दुर्ग क्षेत्र से भी अन्य मोटरसायकल की चोरी करना स्वीकार किया।आरोपियों के द्वारा चोरी करने के बाद छिपाकर रखे हुये गये अन्य 08 नग वाहनों को भी जप्त किया गया। इसके अलावा चोरी की गई अन्य शेष वाहनों की पतासाजी की जा रही है।