गुजरात के बाद अब राजस्थान में कहर बरपा रहा बिपरजाय

Cyclone Biporjoy in Rajasthan: गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान बिपोरजाय अब राजस्थान के कई जिलों में कहर बरपा रहा है। राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बिपरजाय तूफान के कहर के चलते रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में 17 से लेकर 20 जून तक भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि 16 जून को राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं, वहीं, आंधी तूफान से अधिकांश बिजली के पोल और पेड़ उखड़ गए हैं।

बिपरजाय चक्रवाती तूफान का असर रोहट में देखने को मिला। चक्रवाती तूफान के दस्तक देने से पूर्व क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान को लेकर उपखंड प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। राजसमंद जिले में बिपरजाय तूफान के चलते शुक्रवार शाम से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

error: Content is protected !!