कुनकुरी। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की महतारी वंदन योजना और कांग्रेस की गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा के बाद सियासी पारा हाई हो गया है. इसी बीच बीजेपी ने कुनकुरी से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज पर भाजपा की महिला कार्यकर्ता के साथ गुंडागर्दी करने का आरोप लागते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसमे मिंज महिला से बात करने के दौरान वीडियो बनाने पर उसे रोकते हुए दिख रहे है. वहीं यू डी मिंज ने बीजेपी के आरोप को गलत बताते हुए सफाई दी है.
यु डी मिंज का कहना है कि प्रत्याशी होने के नाते वह महिलाओं के महतारी वंदन योजना का फार्म भराये जाने का विरोध कर रहे थे. महिला को समझा रहे थे, उन्होंने महिला कार्यकर्ता से किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की है. भाजपा का काम ही झूठ फैलाना है वह खुद ही मतदाताओं को गुमराह कर रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी विधायक यू डी मिंज ने कहा कि कार्यकर्ताओ ने उन्हें बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ता आदर्श आचार सहिंता का खुल्लेआम उलंघन करते हुए महतारी वंदन योजना के नाम पर पैसे मिलने का झांसा देते हुए उनसे फॉर्म भरा रहे है. जबकि यह योजना अब तक लागु भी नहीं हुई है. इसकी शिकायत पहले ही प्रदेश स्तर पर हो चुकी है. खुद सीएम भूपेश बघेल भी इस मुद्दे को उठाया है. इस मामले को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर तक से शिकायत की गई है.
यू डी मिंज ने कहा कि कांग्रेस हमारी माताओं बहनो को बरग़ला रही है. इसका विरोध हर कांग्रेसी करेगा. हम सच के साथ चुनावी मैदान में है और भाजपा झूठ के साथ भ्रम फैला रही है. भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए मामले ने राजनीतिक रंग देने का काम कर रही है. इन सब के अलावा भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा का काम ही झूठ फैलाना और जनता को बरगलना है यह वही काम कर रही है. इससे चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. भाजपा जितना भी झूठ फैला ले कांग्रेस को बदनाम नहीं कर सकती है.
यू डी मिंज ने बताया कि उन्होंने कुनकुरी पुलिस थाना और रिटर्निंग ऑफिसर से भी इसकी शिकायत की है. मेरे फोन करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने तत्काल मौके पर पहुंचे और महतारी योजना के फॉर्म महिलाओं से भरवाने को लेकर जानकारी ली है. वहीं चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी विष्णु देव साय को नोटिस भी जारी किया है.