भाजपा ने फिर जारी किया 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र….

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर के लिए 36 बिंदु में अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रायपुर के पिछले पांच साल के कांग्रेस कार्यकाल को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का बताते हुए भाजपा के नेतृत्व में आने वाला 5 सुनहरे सालों का वादा किया. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी की सरकार बनी है. सबको आजमाने के बाद बीजेपी की सरकार को जनता ने चुना है. हम रायपुर नगर निगम के साथ सभी नगर निगम पालिका और पंचायत जीतकर आएंगे. रायपुर के लोगों ने पिछले पांच साल भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देखी है. आने वाले 5 साल रायपुर के लिए सुनहरे साल होंगे।

उन्होंने रायपुर में बढ़ती ट्रेफिक समस्या पर पार्टी का ध्यान होने का जिक्र करते हुए कहा कि शारदा चौक सड़क का मामला हमने ठीक कर दिया है. जहां-जहां जाम होते हैं, उसे भी सही किया जाएगा. ट्रैफिक के लिए इंटरनेशनल लेवल की टीम हायर करके हम ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करेंगे. लोगों को जमीन के पट्टे, प्रधानमंत्री आवास और महिलाओं के नाम पर संपत्ति पर 25 प्रतिशत कर में छूट दी जाएगी. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश में तेजी से विकसित होने वाला शहर रायपुर है. लोगों की समस्याओं का समाधान शीघ्र हो और जल्द हो इस दृष्टि से हम मानते है कि 15 साल के बाद महापौर की कुर्सी पर भाजपा के महापौर बैठेंगे. मीनल चौबे बैठेंगी. हम कामना करते हैं कि 70 के 70 पार्षद जीतकर आएंगे. रायपुर की छवि अच्छे रूप में जाए, यह हमारी कल्पना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!