अटल जी की जयंती पर भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)।  अटल जी “के जयंती के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के आवाहृन पर सुशासन दिवस एवं मन की बात कार्यक्रम भाजपा दक्षिण मंडल के दिग्विजय वार्ड नंबर 38 बूथ क्रमांक 117 में झुग्गी झोपड़ी के प्रकोष्ठ के संयोजक विक्रांत श्रीवास्तव के घर पर कार्यक्रम किया गया ।इस कार्यक्रम के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को सुना गया एवं छत्तीसगढ़ के निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ,जी को याद करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने .. कहा हम अटल जी के सदैव ऋणी रहेंगे, उन्होंने छत्तीसगढ़ को का निर्माण किया जिसकी वजह से हमें आज से 22 वर्ष पूर्व नये राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ प्राप्त हुआ ।अटल जी के नेतृत्व में देश में उनके प्रधानमंत्री काल में विकास की नई ऊंचाई प्राप्त किए साथी इस प्रदेश में सुशासन की दृष्टिकोण से प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। जिससे उस समय देश ने आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में मजबूती के साथ अपने नए आयामों को छुआ।
इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुश्री मणि भास्कर गुप्ता दक्षिण मंडल के उपाध्यक्ष मनोज बैद एवं बूथ अध्यक्ष बंसी राम साहू ,गणेश ताम्रकार ,योगेश्वर सिंह ठाकुर ,एवं संध्या वर्मा, राखी श्रीवास्तव ,दुर्गा सोनी ,नीतू श्रीवास्तव ,साथ ही लक्ष्मण यादव देवाषीश झा, जीतू पोरे ,अभिषेक झा मुजबिर रहमान ,नरेंद्र रेड्डी ,दिलीप सेन, मंगल यादव व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!