बीजापुर. भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा के खिलाफ लिखित शिकायत की है. भाजपा ने मतदान में सत्तारूढ़ (कांग्रेस) दल के उम्मीदवार के पक्ष में काम करने के साथ मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है. वहीं भाजपा की शिकायत के बाद युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने सोशल मीडिया पर शिकायत को सही बताते हुए कलेक्टर पर पक्षपात पूर्ण चुनाव कराने का आरोप लगाया है.
अजय सिंह ने शिकायत पत्र में कहा है कि कलेक्टर ईव्हीएम नम्बर देने से इंकार कर रहे. किस बूथ पर कितना मतदान हुआ उसकी जानकारी नहीं दे रहे, जबकि कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी को बूथ में इस्तमाल की गई ईव्हीएम नम्बर सहित किस बूथ पर कितना मतदान हुआ उसकी सारी जानकारी प्रत्यशियों को देना होता है. लिखित में जानकारी मांगने के बाद भी कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र काटारा देने से इंकार कर रहे हैं., मतलब साफ है कि वो कांग्रेस को फायदे के लिए गड़बड़ी कर सकते हैं.
अजय सिंह ने कहा है कि राजेंद्र काटारा वैसे भी नियम प्रक्रिया के तहत काम नहीं करते. करते होते तो जानकारी उपलब्ध करवा देते. मतगणना के समय यह आवश्यक होता है कि ईव्हीएम नम्बर एवं उक्त ईव्हीएम में कुल कितना मत पड़े हैं उसकी जानकारी राजनीतिक दल को उपलब्ध कराएं. इससे मिलान आसानी से हो सकता है और निष्पक्ष मतगणना की उम्मीद होती है. कलेक्टर द्वारा जानकारी उपलब्ध नही कराना इस बात के संकेत हैं कि मेरे आरोप सही साबित होता नजर आ रहा है. कि कलेक्टर विक्रम को लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं. राज्य निर्वाचन अधिकारी बिना देर किए कलेक्टर बीजापुर को हटाकर जानकारी उपलब्ध कराएं.