वायदे भूली भाजपा, बजट में सिर्फ सब्‍जबाग दिखाए – कुलबीर छाबड़ा

राजनांदगांव। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने छग भाजपा सरकार के बजट को बोझिल और छत्‍तीसगढ़ के ग्रामीण तबके को झटका देने वाला बताया है। उन्‍होंने कहा कि – ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कई योजनाएं जमीनी स्‍तर पर लागू की थी। लेकिन भाजपा ने महज सब्‍ज़बाग दिखाएं हैं।
छाबड़ा ने कहा कि –बजट में राजनांदगांव जिले को भी कोई बड़ी उपलब्धि नहीं हासिल हुई है। ये निराशाजनक है क्‍यूंकि विस अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी यहां बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी। इसके अतिरिक्‍त बजट में पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर दोहराया गया है इसका श्रेय भाजपा को नहीं मिलना चाहिए। प्रदेश के संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के नियमितीकरण, बेरोजगारों को भत्‍ता जैसे मुद्दों पर कोई पहल नहीं की गई है। सस्‍ते गैस सिलेंडर जैसे वायदों को भी भाजपा ने बजट में भुला दिया। कुल मिलाकर भाजपा सरकार के वित्‍तमंत्री ओपी चौधरी के इस बजट ने छत्‍तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता को निराश ही किया है।

error: Content is protected !!