पूर्व सरकार पर गंगा जल कसम की दुवाई देने वाली पार्टी स्वयं ही उसके भरोसे
बेरोजगारों को रोजगार नौकरी उद्योग नहीं दरवाह रोजगार की गारेंटी
राजनांदगांव। प्रदेश की भाजपा सरकार तो अब प्रदेश के लोगो के लिए दरवाह उद्योग खोलने जा रही है पूर्व कांग्रेस की सरकार पर पूरे पांच साल शराब को लेकर गंगाजल की कसम खाने की बात कह कर कोसते रहे । अब तो वर्तमान सरकार के मुखिया तो पूरे प्रदेश में बेरोजगारों के लिए नौकरी , उद्योग के अवसर नहीं दे पा रही प्रदेश के कई क्षेत्रों में शराब उद्योग के माध्यम से शराब दुकान खोलने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि प्रदेश के युवाओं का रोजगार की ओर से उनका ध्यान भटके उन्हें दरवाह बनाने की साय सरकार की गारेंटी पक्का प्रदेश की सरकार दारू के भरोसे ही प्रदेश को चलाने की नीति चल रही है किसानों के फसल की राशि और महतारी योजना की राशि शराब से ही वसूलना चाह रही है ताकि उनको दी जा रही राशि लोगो को ज्यादा से ज्यादा शराबी बनाया जा और पूरे प्रदेश को नसड़ी के दल दल में झोंकने की इनकी मनसा दिख रही है। प्रदेश को उच्च क्वालिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा , युवाओ को रोजगार ,उद्योग की आवश्यकता है जो कि प्रदेश बहुत पीछे है।
