रायपुर। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले फिर अयोध्या राम मंदिर के नाम पर सियासत गर्माने लगी है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि अधूरे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर बीजेपी पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश में है. सिंहदेव ने कहा राम मंदिर आस्था का केंद्र है सियासत का केंद्र बिंदु नहीं बनना चाहिए.
सिंहदेव ने कहा कि राम जी का नाम आस्था का विषय है लेकिन बीजेपी इसे सियासत का केंद्रबिंदु बनाने पर तुली है. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के निर्माण पूरा होने और राम जी प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. बीजेपी ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए विदेशों से भी अतिथियों को बुलाया है. बीजेपी के नेता राहुल सोनिया और विपक्ष गठबंधन इंडी के नेताओं को भी बुला रहे हैं.