राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्यव्यापी दौरे पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा द्वारा की गई टिप्पणियों को क्रांति बंजारे ने भाजपा की खीझ बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य व एआईसीसी मेम्बर क्रांति बंजारे ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाते यह भूपेश बघेल का यह अधिकार और दायित्व है की वह प्रदेश का दौरा कर योजनाओं की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री की चौपाल से भाजपा नेता दहशत में हैं राज्य में लगातार हो रही हार और जनता के साथ अपने आलाकमान के भरोसा खो चुके छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं को इस बात का स्पष्ट अनुमान हो चुका है कि मुख्यमंत्री के दौरे से भाजपा की बचीखुची जमीन भी खिसक जाएगी। इसीलिए भाजपा नेता अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं।
संचार विभाग के सदस्य बंजारे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशासनिक कसावट से भाजपा के पेट में पीड़ा क्यों? जबकि मुख्यमंत्री के दौरे का प्रदेश के विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पिछले साढ़े तीन सालों में कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए न सिर्फ योजना बनाया है उनका जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन भी किया है।