पीएससी की परीक्षा पर BJP नेता ओपी चौधरी का बड़ा बयान

रायपुर। पीएससी की परीक्षा पर बोले भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, कुछ प्रश्नों में सही विकल्प ही नहीं दिया गया. कुछ प्रश्नों के विकल्प में 200 वर्षों का अंतर ,अब बच्चों से यह पूछा जा रहा है कि राजनांदगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात कब की ,यह सब जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा है कि एक गांव का गरीब व्यक्ति कभी आगे ना बढ़ सके। हमारे छत्तीसगढ़ के पीएससी भ्रष्टाचार,स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही है।यह गाँव-गाँव से आये बच्चों और उनके माता-पिता के साथ सबसे बड़ा अन्याय है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने अपने विश्वस्त विजय जांगिड़ की छत्तीसगढ़ में सह प्रभारी नियुक्ति पर भाजपा ने तंज कसा है। प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि इससे साफ दिख रहा कि छत्तीसगढ़ में संगठन और सत्ता की लड़ाई अब रुकेगी नहीं। दोनों दिग्गज खम ठोक रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के वरदहस्त प्राप्त मोहन मरकाम के खास अमरजीत चावला को नोटिस जारी कर भूपेश बघेल ने बढ़त लेने का प्रयास किया था। परंतु आज शैलजा जी ने अपने विश्वस्त को सह प्रभारी बनवा कर फिर बढ़त ले ली है। साफ दिख रहा है कि धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का एकाधिकार कम होने लगा है।

error: Content is protected !!