उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां बीजेपी के एक नेता ने अपने पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी. इस घटना में दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस की निगरानी में बीजेपी नेता की पत्नी और एक बच्चे का इलाज कराया जा रहा है. इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को अरेस्ट कर लिया है.
अपडेट जारी है…
