राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे के नामांकन दाखिले के साथ ही पार्टी के लीगल सेल ने भी मोर्चा संभाल लिया हैं, विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी विकास तिवारी,राजेश खांडेकर, व संतोष रजक ने आज पार्टी के लोकसभा चुनव कार्यालय मे पहुचकर विधिवत कार्य प्रारंभ कर दिया।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लीगल सेल के प्रभारी विकास तिवारी ने बताया की आगामी 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर मे विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया हैं, इस सम्मेलन में प्रदेश भर के 1000 से भी अधिक अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं कार्यकारिणी तथा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। श्री तिवारी ने जिले के नये व पुराने अधिवक्ताओं से आग्रह किया हैं कि राष्ट्र निर्माण में अधिवक्ताओं की महती भूमिका हुआ करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के चौमुखी विकास के लिए प्रयत्नशील हैं, अतः अधिवक्ताओं का युगधर्म है की अधिक से अधिक संख्या में भाजपा से जुड़ कर अबकी बार – 400 पार के लक्ष्य को सफल करें। विज्ञप्ति में आगे बताया गया है की विधि प्रकोष्ठ के उक्त सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव तथा पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, अतः अपेक्षित अधिवक्तागण रायपुर के सम्मेलन मे समय पूर्व पहुंचे।