रायपुर। प्रदेश में नक्सली गतिविधियों में आई अचानक तेजी पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नई सरकार के बनते ही नक्सलियों ने हमले तेज कर दिए हैं. कांग्रेस के जाने की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. नक्सलियों को कांग्रेस का सरंक्षण प्राप्त है.
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कहा बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को घर में घुसकर मारा गया. 2018 में जब कांग्रेस की सरकार आई, तब नक्सली कहते पाए गए थे कि हमारी सरकार आ गई. नक्सलवाद से निपटने के लिए बीजेपी ने 15 साल ईमानदारी से काम किए. नक्सल के मामले हम बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. विपक्ष इस पर राजनीति करने का काम ना करे. कांग्रेस का आचरण इस मामले में ठीक नहीं हैं,
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने नक्सली घटनाओं को लेकर विपक्ष ने बैठक कर सरकार को घेरने की बनाई गई रणनीति पर कहा कि जैसी तकलीफ कांग्रेस को है, वैसे तकलीफ नक्सलियों को है. नक्सली गतिविधियों का तिरस्कार करना चाहिए, खिलाफत करना चाहिए, जैसे 15 साल नक्सलियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई लड़ी थी, इस बार भी हम इस मुस्तैदी के साथ नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. नक्सलियों को समाप्त करने का हमारा संकल्प है.
पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के रोहिग्या मुसलमान को लेकर दिए बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मोहम्मद अकबर को चिंता करने की जरूरत नहीं है, एक-एक राष्ट्र विरोधी रोहिंग्या इस प्रदेश में पाए जाते हैं, उनको बाहर निकला जाएगा, चाहे वह रायपुर हो चाहे कवर्धा हो पूरे प्रदेश में कही भी हो. दुर्भाग्य रहा कि हम विपक्ष में रहकर आरोप लगाते रहे, लेकिन कांग्रेस कभी रोहिंग्या के खिलाफ में एक्शन में दिखाई नहीं दी, लेकिन बीजेपी बहुत ईमानदारी के साथ ऐसे सामाजिक, राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्भाग्यजनक बात है. देश के सबसे बड़ी जो पंचायत है, वहां पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा जिस तरीके से मर्यादाओं का संविधान को तार-तार किया जा रहा है. यह दुर्भाग्य की बात है उपराष्ट्रपति जैसे संविधान प्रमुख की मिमिक्री करते हैं, और उनके नेता उसका वीडियो बना रहे हैं. संविधान को, मर्यादाओं को तार-तार करने का काम जो कांग्रेस ने किया है वह देश की जनता देख रही है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मैं राहुल गांधी से कहूंगा कि कपिल शर्मा का जो शो होता है, वहां जाकर मिमिक्री करें. हम उनके लिए शुभकामनाएं देंगे कम से कम जो देश की सबसे बड़ी पंचायत है. उसकी मर्यादाओं को संरक्षित करने का काम कांग्रेस करें
ऐसा मुझे लगता है.