BJP मेयर प्रत्याशी मधुसूदन यादव चुनाव जीते: 43,500 मतों से निखिल द्विवेदी को हराया, देखें पार्षदों को लिस्ट..

राजनांदगांव। राजनांदगांव नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव चुनाव जीत गए है। उन्होंने 43,500 मतों से कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को हराया है। बता दें कि इस नगरीय निकाय चुनाव में 75.82% वोटिंग हुई है।

पार्षदों की लिस्ट देखने के लिए पीडीफ लिंक को क्लीक करें

error: Content is protected !!