कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा मीडिया सेल ने किया पलटवार

पूत के पाँव पालने पर दिखते हैं

राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी के ”वार रूम” में चल रहें मीडिया सेल ने आज कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र की खिल्ली उड़ाते हुए कहा की पूत के पाँव पालने में ही दिखने लगते हैं, इस कहावत को कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र चरितार्थ करता हैं, कांग्रेस द्वारा अग्निपथ योजना को खत्म करने की घोषणा पर मीडिया सेल ने कहा कि कांग्रेस देश को हिंसा व अराजकता के दलदल में झोंकना चाहती हैं, सेना के लिए इनके पास कोई नीति नहीं हैं, इनके कार्यकल में सेना के लिए न तो गोला बारूद था, न ही सेना के जाँबाज जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट तक दे पा रहें थे। जबकि दूसरी ओर मोदी जी की सरकार ने चीन व पाकिस्तान की सीमा पर सड़कों का जाल बिछाया, रेलवे लाइनों का विस्तार किया व दुर्गम क्षेत्रों के लिए टनल बनाए और भारत को सामरिक दृष्ठि से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा  में काम कर रहे हैं, अब देश की नौसेना पूरी तरह स्वदेशी हो गई हैं, इन्हे विदेशों से हथियार खरीदने की जरूरत नहीं रही। थल सेना व वायु सेना को भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ताकि हम विदेशो से हथियार खरीदना बंद कर दे। अब भारत हथियार खरीदने वाला देश नहीं बल्कि हथियार बेचने वाला देश बन गया है, ऐसे में सेना को लेकर कांग्रेस की कोई भी घोषणा बेमानी ही कही जाएगी।

भाजपा मीडिया सेल प्रभारियों योगेश दत्त मिश्रा, अशोक लोहिया व अमर लालवानी ने आगे कहा की सामाजिक न्याय के नाम पर कांग्रेस समाज में फूट डालने की कोशिश कर रही हैं जातिगत जनगणना कराकर भारत को विभाजित करने का कुत्सित शड़यंत्र हो रहा हैं। मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत की दीवारे खड़ी की जा रही हैं। भारत को जातीय आधार पर बांटने की कोशिशों का देश की जनता मुहतोड़ जवाब देते आ रही हैं, और आगे भी देगी। कांग्रेस का घोषणा पत्र चुनाव घोषणा पत्र न होकर देश की अस्मिता, एकता व अखंडता को नष्ट करने वाला है।

 भाजपा मीडिया सेल ने आगे कहा की अब जब कांग्रेस पिछले एक दशक से देश की सत्ता से दूर हैं तो उन्हे फिर से गरीबों की याद आ रही हैं। जब देश की केन्द्रीय सत्ता कांग्रेस के पास थी तब उन्हे कभी भी देश में गरीबी नहीं दिखी। गरीबी हटाओं का नारा देते-देते देश की राष्ट्रीय राजनीति से कांग्रेस स्वयं हटकर बहुत दूर चली गई जबकि इसके उलट मात्र कुछ वर्षों में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर यह बता दिया की कथनी व करनी में क्या अंतर होता हैं।

error: Content is protected !!