राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांत अधिवेशन के अवसर पर आज ABVP द्वारा निकाले गए जुलूस का जिला अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा गुड़ाखू लाइन में स्टाल लगाकर पुष्पवर्षा कर मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत किया गया.जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता कोमल सिंह राजपूत , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा सहित अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष इरफ़ान शेख , जिला महामंत्री ज़हीर अब्बास , जिलाउपाध्यक्ष हैरी जोसफ , असलम ख़ान , अख़्तर अली , मंडल अध्यक्ष नदीम बड़गुजर , सलीम कुरैशी , बजरंगदल के सदस्य भाई हेमंत राजपूत , गोपाल नायक , आसिफ़ शेख , भाई धीरज हंसा, संजू भाई , तबरेज ख़ान , मुस्ताक ख़ान , भूरू बड़गुजर , बबलू साहू आदि उपस्थित रहे.