BJP विधायक कृष्ण कल्याणी TMC में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस फेहरिस्त में एक और नया नाम जुड़ गया है. दरअसल, इस महीने की शुरुआत में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक कृष्ण कल्याणी आज टीएमसी में शामिल हो गए. वह ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के रायगंज से बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने 01, अक्टूबर को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे. इससे पहले कृष्ण कल्याणी को बीजेपी की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.

इस लिए कृष्ण कल्याणी को मिला था कारण बताओ नोटिस

गौरतलब है कि विधायक कृष्ण कल्याणी रायगंज से बीजेपी सांसद देबाश्री चौधरी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. इसके बाद ही उन्हें पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उन्होंने कहा था कि मैं उस पार्टी में नहीं रह सकता, जिसमें देबाश्री चौधरी सांसद हैं.

इससे पहले सव्यसाची दत्ता ने छोड़ी थी बीजेपी 

इससे पहले 07, अक्टूबर को बीजेपी नेता सव्यसाची दत्ता TMC में शामिल हुए थे. वह दो साल पहले तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वह बीजेपी में पश्चिम बंगाल के सचिव और विधाननगर महानगर पालिका के पूर्व महापौर थे. दत्ता के टीएमसी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक ने कहा कि कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए दूसरी पार्टी में शामिल हो जाते हैं लेकिन जब वे इसे हासिल करने में विफल होते हैं, तो वे वापस लौट जाते हैं.

 

error: Content is protected !!