न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर राजनांदगांव पुलिस ने होटल और कैफे मालिकों की ली बैठक

राजनांदगांव। आज  पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत में शहर के होटल और सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले आयोजनों को लेकर पुलिस कन्ट्रोल रूम के जनसंवाद कक्ष में होटल, रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक ली गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल एवं एसडीएम अरूण वर्मा की उपस्थिति में होटल एवं रिसोट संचालकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि नया साल में धवनीविस्तारक यंत्र का प्रयोग कोलाहल अधिनियम के तहत् करें।

होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा और बार के बाहर चार पहिया, दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था रखने के साथ मुख्य मार्ग, सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग न करें। हुक्का, गांजा समेत अन्य नशीली पदार्थ पाए जाने पर संस्थान के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। होटल, रिसोर्ट में ठहरने वालों के परिचय-पत्र अवश्य लेने और उनका रजिस्टर में मोबाईल नम्बर सहित जानकारी संधारित सुनिश्चित करने एवं मदिरा लाइसेंस लेकर ही मदिरा परोसने का दिया गया निर्देश। नाबालिकों को ठहरने के लिए कमरा ना देने और ऐसा करते पाये जाने पर संस्थानों के मालिकों/मैनेजर के विरूद्ध वैधानिक कार्यवही करने के निर्देश दिये गये। इस बैठक में एबिस ग्रीन, एबीस ग्रुप, राज इम्पेरियल, वन-विनाकदा रिसोर्ट, हॉलिडे रिसोर्ट, रैलिस, नौटंकी, पे-पिंजरा हाउस, रॉक हाउस, होटल अमोरा, फोरेस्ट वेब्स, अकाय रिसोर्ट, होटल बग्गा एवं मनगटा के रिसोर्ट व होम-स्टे के संचालकगण तथा थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी एवं प्रभारी सायबर सेल मौजूद थे।

error: Content is protected !!