जब जब कांग्रेस सत्ता में आती है धर्मांतरण आबाद गति से होता है
बालोद । बस्तर के नारायणपुर में गत दिनों धर्मांतरण का विरोध कर रहे आदिवासी समुदाय पर मिशनरी के लोगो द्वारा किये गए मारपीट एवं राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों पर रासुका कानून लगाए जाने को लेकर प्रदेश नेतृत्त्व के आह्वान पर आज जिला भाजपा द्वारा एक दिवसीय धरना स्थानीय जय स्तम्भ चौक पर दिया गया। इस धरना प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने राज्य की भूपेश सरकार को इस पूरे मामले में आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब जब कांग्रेस सत्ता में आती है धर्मांतरण आबाद गति से होता है धर्मांतरण कराने वालों को सत्ता का संरक्षण भी प्राप्त है बस्तर और सरगुजा ही नही पूरे राज्य में धर्मांतरण तेजी से हो रहा है नारायणपुर में धर्मांतरण का विरोध करने वाले आदिवासियों पर ईसाई समुदाय के लोगो ने लाठी डंडे से आदिवासियों को पीटा इसके बाद भी भूपेश सरकार ने उल्टे उन्ही आदिवासियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया गया, जो कि बस्तर सहित पूरे राज्य के आदिवासियों का अपमान है। ऐसे ही एक मामला जोगी शासनकाल में बालोद जिले के ताररिभरदा में हुआ था जहां पादरियों को बचाकर हिन्दुओ को फंसाया गया था।
धरना प्रदर्शन में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, जिला महामंत्री किशोरी साहू, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, राजेन्द्र राय छगन देशमुख, यज्ञदत्त शर्मा, पुष्पेंद्र चंद्रकार, मोंटी यादव, जितेंद्र साहू ,कौशल साहू, नंदकिशोर शर्मा, सुरेश सिंग, अभिषेक शुक्ल, संजय दुबे, प्रमोद जैन, नरेश साहू, तोमन साहू, शरद ठाकुर, संतोष कौशिक,रिंकू शर्मा, कमलेश सोनी ,विनोद जैन, नरेंद्र सोनवानी, खिलेश्वरी साहू, अनिता कमेटी, प्रतिभा चौधरी, हितेश्वरी कौशिक, कृतिका साहू, अम्बिका यादव, संध्या साहू, रौनक कत्याल, संदीप सिन्हा, राहुल साहू व शेखर वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।