दिल्ली में भाजपा ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत…

Election Results 2024: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से एक पर नतीजा सामने आ गया है. नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की बांसुरी स्वराज जीत गई हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को हराया है. इस सीट पर बसपा के राज कुमार आनंद भी चुनाव मैदान में थे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. दिल्ली की बाकी 6 लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी लीड कर रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी की टॉप लीडरशिप और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली की सभी सातों सीटें जीत रही है और दावा किया कि वे देश में भी सरकार बनाएंगे. तिवारी ने दावा किया कि एनडीए एकजुट है और देश के लोगों की सेवा में एक साथ आगे बढ़ेगा.

दिल्ली के चुनावी मैदान में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-आप के गठबंधन में है. एक ओर जहां बीजेपी नेताओं को सभी 7 सीटों पर जीत के साथ ​हैट्रिक की उम्मीद है, वहीं आम आदमी पार्टी नेता रुझानों के बदलने का विश्वास जता रहे हैं. राजधानी में 89.21 लाख से अधिक मतों की गिनती हो रही है.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया जीते

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर उन्हें कांग्रेस के उदित राज से टक्कर मिली.

दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी जीते

दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर उन्हें आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान से टक्कर मिली.

नई दिल्ली सीट से भाजपा की बांसुरी स्वराज जीतीं

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा की बांसुरी स्वराज ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर उसके सामने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती चुनाव लड़ रहे थे.

error: Content is protected !!