बीजेपी ने राहुल गांधी को भिजवाई 1 किलो जलेबी, साथ में लिखा एक पैगाम, जानें कितनी है कीमत?

Haryana Politics On Jalebi: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election Result) प्रचार के दौरान चर्चा का केंद्र बनी भारत की राष्ट्रीय मिठाई ‘जलेबी’ चुनाव परिणाम आने के बाद भी केंद्र बिंदू में बनी हुई है। हरियाणा में जलेबी पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी पर बीजेपी (BJP) अब खूब मजे ले रही है। हरियाणा में रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार सत्ता में आने पर भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लिए एक किलो जलेबी भेजवाई है। ये जलेबी बीकानेरवाला (Bikanervala) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर ऑनलाइन डिलीवर कराई गई हैं। भाजपा ने इसकी रसीद भी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है।

बीजेपी हरियाणा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया गया है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के लिए उनके घर पर बीकानेरवाला की एक किलो जलेबी भिजवा दी गई हैं।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए हरियाणा भाजपा ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के घर जलेबी का एक डिब्बा भेजने का ऑनलाइन ऑर्डर किया है। एक फूड एग्रीगेटर ऐप के स्नैपशॉट से यह पता चला कि दिल्ली के कनॉट प्लेस की एक प्रसिद्ध दुकान से 24, अकबर रोड पर एक किलो जलेबी का ऑर्डर दिया गया था। हरियाणा भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “हरियाणा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के घर जलेबी भेजी गई है।

बता दें कि राहुल गांधी ने गोहाना में एक रैली में कहा था कि मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है। मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं। फिर मैंने दीपेंद्र जी और बजरंग पूनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए। अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाएगा।

कांग्रेस ने दिया 100 किलो जलेबी का ऑर्डर

हरियाणा में शुरुआती चुनावी रुझानों से भाजपा की शानदार वापसी का संकेत मिला, तो पार्टी ने जश्न मनाने के लिए 100 किलो जलेबी का ऑर्डर दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा, “जलेबी के सपने देखने वालों को जलेबी भी नसीब नहीं हुई। पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी पार्टी नेताओं के साथ जलेबी खाते हुए अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, “आज की जलेबी कुछ खास ही स्वादिष्ट थी।

PM मोदी ने भी कसा था तंज

राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी तंज कसा था. उन्होंने झारखंड में कांग्रेस की जलेबी को ‘झूठ की जलेबी’ बताया। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े वादे करके ये लोग आपकी आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं। कांग्रेस नेता के बयान पर मुख्यमंत्री सैनी ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को किसी ने तवज्जो भी नहीं दी, उन्हें किसी ने जलेबियों का एक डिब्बा गाड़ी में पकड़ा दिया तो वह ये देखकर हैरान हो गए कि यहां इतनी बड़ी जलेबी भी बनती है। इस पर रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद आपको जलेबी भिजवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!