आम उपभोक्ता से सुरक्षा निधि नहीं लिये जाने की मांग
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा आम उपभोक्ताओं से बिजली बिल के साथ ली जा रही सुरक्षा निधि को लेकर आज दोपहर बिजली कार्यालय का घेराव किये जाने के समाचार हैं। जिला भाजपा द्वारा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल के नेतृत्व निर्देशन में किये गये इस आंदोलन का उद्देश्य आम उपभोक्ताओं के बिजली बिल के भार को हल्का करना था। जी ई रोड में मनसुख लाल पेट्रोल पंप के बाजू जिला भाजपा कार्यालय से श्री पटेल के नेतृत्व में किये गये आंदोलन के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी थी। मुख्य कार्यपालन अभियंता विद्युत एवं अन्य सक्षम अधिकारी के नाम ज्ञापन में कहा गया है कि सभी उपभोक्ताओं की सुरक्षा निधि पूर्व से विद्युत मंडल में जमा है। इसके बावजूद बगैर पूर्व जानकारी के अथवा बिना किसी प्रचार-प्रसार के विद्युत मंडल द्वारा पुनः सुरक्षा निधि के नाम पर रकम ली जा रही है। यह आम उपभोक्ताओं या आम आम जनता को परेशान करने वाला है। इस नाम से जो राशि ली गई है उसे वापस करने की मांग जिलाध्यक्ष रमेश पटेल,मिथलेश्वरी वैष्णव,मुकेश बघेल सहित पार्टी के कई लोगों ने की है। इस मांग को पूरा नहीं किये जाने पर पुनः घेराव करने की चेतावनी दी गई है।