उत्तराखंड में बीजेपी प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है, लेकिन राज्य से सियासी चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है. राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही अपनी सीट नहीं बचा सके हैं.
पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 6951 मतों से हार मिली है. पुष्कर सिंह धामी को सिर्फ 33175 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 40175 वोट मिले.
अब तक आए चुनाव के रुझान और परिणाम में भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर बढ़त है, जिसमें कुछ सीटों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. राज्य में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है.
किसे कितनी सीटें
बीजेपी ने बहुमत के लिए जरुरी 36 सीटों के आंकड़े को रुझान और परिणाम में पार कर लिया है. बीजेपी अब तक 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर आगे हैं. इसके अलावा, बाकी की सीटें अन्य के खाते में जाती नजर आ रही हैं.