रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां विपक्ष की सरकार है वहां केंद्र सरकार ईडी, इनकम टैक्स को आगे कर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. BJP अपने धनबल, बाहुबल के साथ सरकार को डरा रही है. सरकार गिराने का प्रयास कर रही है. हमारे नेता, अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कहा था कि छत्तीसगढ़ में भय का माहौल नहीं बनाया जाए.
वहीं कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि संगठन में बदलाव हाईकमान का अधिकार है. जब वो बदलेंगे तो ना आपको पता चलेगा ना हमको पता चलेगा. यहां हम लोग तालमेल के साथ काम कर रहे हैं. हमारे प्रत्याशी जीत कर आएंगे हमें विश्वास है. बदलाव की बात मीडिया में चल रही है.
पूर्ववर्ती सरकार के हिसाब से ही हमने नीति लागू की- पीसीसी चीफ
शराब घोटालें को लेकर BJP द्वारा पोस्टर लॉन्च करने पर मरकाम ने कहा कि शराब नीति डॉ. रमन सरकार के कार्यकाल 2012 से शुरू हुई. डॉ. रमन से पूछना चाहता हूं कि आपकी नीति के अनुसार हमारी सरकार ने इस नीति को आगे बढ़ाया. इससे राजस्व भी बढ़ा फिर घोटाला कहां से हो गया. BJP ने अपनी नीति के अनुसार जब शराब बेचा हैं, तो इसका मतलब BJP ने भी घोटाले किया है.
व्यापक नीति के साथ जनता के बीच जाएंगे- पीसीसी चीफ
चुनावी तैयारियों को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि 2023 चुनाव के मोड में कांग्रेस पार्टी आ गई है. संगठनों को जमीन पर उतारने कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. सम्मेलन, संकल्प शिविर और ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. 5 संभाग में भरोसे का सम्मेलन होगा. जिसमें एक्सपर्ट्स जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि व्यापक नीति के साथ हम जनता के बीच जाएंगे. साढ़े 4 साल की उपलब्धि लोगों को गिनाएंगे.
तेंदुपत्ता और गौठान को लेकर BJP द्वारा चौपाल लगाने को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा हमारी सरकार ने पंचायतों में 8000 गौठान बनाने का निर्णय लिया है. कुछ कमियां जरूर हो सकती हैं उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने चरणपादुका योजना के नाम से जो कमीशन खाते थे, ये किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे. BJP अपने शासनकाल में तेंदूपत्ता 2500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से खरीदती थी, हमने उसे बढाकर 4000 रुपये किया.